देश-दुनिया से लेकर अंतरिक्ष में भी दिखी 76वें स्वतंत्रता दिवस की धूम: मित्र देशों की तरफ़ से मिली शुभकामनायें

देश-दुनिया से लेकर अंतरिक्ष में भी दिखी 76वें स्वतंत्रता दिवस की धूम: मित्र देशों की तरफ़ से मिली शुभकामनायें

भारत (India) ने आजादी के 75 साल (75 years of Independence) पूरे होने का जश्न खूब धूम-धाम से मनाया बल्कि सिर्फ देश ही नहीं दुनियाभर में भारतीय स्वतंत्रता दिवस की धूम देखने को मिली। इतना ही नहीं बल्कि अंतरिक्ष में भी भारत का तिरंगा लहराया गया। और इसी बीच कई अंतर्राष्ट्रीय नेताओं ने भी 76वें भारतीय स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने सहयोग का वादा करते हुए देश को शुभकामनाएं दीं। 

भारत के सभी मित्र देशों की तरफ से ढेरों शुभकामनायें भारतवासियों को दी गयी। भारत के घनिष्ठ मित्र अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा कि, ‘‘करीब 40 लाख गौरवान्वित भारतीय-अमेरिकियों समेत दुनियाभर के लोगों द्वारा 15 अगस्त पर भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने के साथ ही अमेरिका महात्मा गांधी के सच और अहिंसा के चिरस्थायी संदेश द्वारा निर्देशित भारत की लोकतांत्रिक यात्रा के सम्मान में उसके लोगों के साथ है.’’ उन्होंने कहा भारत और अमेरिका अपरिहार्य साझेदार हैं और अमेरिका-भारत की सामरिक साझेदारी कानून के राज और मानव आजादी तथा प्रतिष्ठा को बढ़ावा देने की हमारी साझा प्रतिबद्धता पर टिकी है.’’

वहीं फ्रांस (France) के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने स्वतंत्रता दिवस की भारत को बधाई देते हुए देश के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने का आश्वासन दिया. पिछले 75 वर्षों में भारत की आश्चर्यजनक उपलब्धि की सराहना करते हुए मैक्रों ने कहा,"प्रिय मित्र नरेंद्र मोदी, भारत के प्रिय लोगों, आपके स्वतंत्रता दिवस पर आपको बधाई. आप गर्व से पिछले 75 वर्षों में भारत की आश्चर्यजनक उपलब्धियों का जश्न मना रहे हैं. आप हमेशा फ्रांस पर भरोसा कर सकते हैं। 

साथ ही रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladmir Putin) ने भारतीय नेतृत्व और लोगों को भारत के स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने लिखा,"प्रिय राष्ट्रपति और प्रिय प्रधानमंत्री कृपया, भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हार्दिक बधाई स्वीकार करें. स्वतंत्र विकास के दशकों में आपके देश ने आर्थिक, सामाजिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और अन्य क्षेत्रों में सार्वभौमिक रूप से मान्यता प्राप्त सफलता हासिल की है.  रूसी-भारतीय संबंध विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी की भावना से विकसित हो रहे हैं"।  

वहीं पड़ोसी देश नेपाल (Nepal) के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (Sher Bahadur Deuba) ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और भारत के लोगों को हार्दिक बधाई दी।  उन्होंने लिखा भारत की निरंतर प्रगति और समृद्धि के लिए मेरी शुभकामनाएं। आने वाले दिनों में सहयोग और दोस्ती की भावना और गहरी होगी। 

महिमा शर्मा